पुआल के अंदर संदिग्ध स्थिति में युवक का मिला शव

परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

 संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा गांव के पास पुआल के अंदर संदिग्ध स्थिति में ग्रामीण युवक का मिला शव। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बहेरा ग्राम वासी अमरेंद्र कुमार सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष पिता चतुर्गुण सिंह यादव विगत बृहस्पतिवार को शाम के समय दो पहिया वाहन से कहीं गए हुए थे। तेरे शाम तक ना आने से परिजन चिंतित हो गए परिजनों द्वारा तलाश किया जा रहा था अचानक शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा गांव से कुछ दूरी पर रखे पुआल की ढेर में शव को देखा गया। परिजनों का आरोप है कि किसी के द्वारा हत्या किया गया है। समाचार लिखे जाने तक की जांच में मृतक का दो पहिया वाहन घटनास्थल से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पुसौली सराय पर पाया गया। घटना की सूचना मिलते हैं थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा करते हुए, गिरफ्त में लें अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि मामले की जांच किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट