
दर्दनाक हादसा- ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित हो यात्री बस सहित कंटेनर ट्रक में हुआ भिड़ंत लोग गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 09, 2024
- 303 views
अवैध दुकान अवैध बस पड़ाव अवैध तीन पहिया वाहन ठहराव से नरसंहार जैसी दुर्घटना होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली गोला बाजार स्थित अस्थाई बस पड़ाव पर हुआ दर्दनाक हादसा-अनियंत्रित हो ट्रेलर ट्रक की यात्री बस सहित कंटेनर ट्रक में हुआ भिड़ंत दर्जनों घायल। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार समय लगभग 1-30 बजे पुसौली गोला बाजार स्थित अस्थाई बस पड़ाव के पास, दक्षिण दिशा राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर, पूरब दिशा की ओर से आ रहे ट्रेलर ट्रक क्रमांक आर. जे. 06 जी-बी 8508 अनियंत्रित हो, अपने आगे चल रही कंटेनर ट्रक क्रमांक एम. एच. 05 ई-एल 6039 से जा टकराया, जिससे कि कंटेनर ट्रक अनियंत्रित हो सासाराम से इलिया वाया कुदरा, पुसौली, मोहनियां, भभुआं, चैनपुर,हाटा, खरिगावां, चांद , इलिया यात्री बस क्रमांक बी.आर. 24 पी -8517 के पिछले भाग में जा टकराया, जिससे की खड़ी बस पलटी मार दिया जिसमें की बाजार करने आए कई लोग दब गए। इतना ही नहीं अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक सड़क छोड़ गड्ढे में जा गिरा, बस पलटी मारने की वजह से दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की सहयोग से दबे हुए लोगों सहित यात्रियों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया। जहां से मिली जानकारी के अनुसार कुल नौ घायलों को इलाज हेतु लाया गया था जहां से चार लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए, उच्च इलाज हेतु स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानीय लोगों की माने तो कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करा घर वापस हो लिए। यदि घटनास्थल की स्थिति पर विचार किया जाए तो अस्थाई कार्य प्रक्रियाओं की वजह से बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।
रिपोर्टर