
भभुआ प्रखंड के तरहनी गांव के स्कूल में दवा खिलाने से तबीयत बिगड़ी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 10, 2024
- 159 views
जिला पार्षद विकास सिंह ने पहुंचकर उच्च स्तरीय जांच करने का मांग किया
कैमूर।। भभुआ प्रखंड के जागेबाराव पंचायत के तरहनी गांव मे बच्चों को स्कूल पर दवा खिलाने से स्थिति बिगड़ आनंद फानन में बच्चों को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया!सूचना मिलते ही सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे जिला परिषद भभुआ विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि कैमूर जिला में कई गांव से यह जानकारी प्राप्त हो रही है बच्चों को विद्यालय पर दवा देने से उनकी स्थिति बिगड़ गई भभुआ प्रखंड के तरहनी गांव के बच्चे देखने सदर अस्पताल आया हूं जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है बच्चों की स्थिति संतोषजनक है
कैमूर जिला में कई प्रखंडों में इस तरह का घटना सामने आया है जहां विद्यालय पर दवा खाने के दौरान बच्चों की स्थिति बिगड़ गई मैं सभी विद्यालय और जिला प्रशासन से अपील करता हूं जो भी दवाई स्कूल और विद्यालय पर उसे दवा का पहले जांच करके तभी दवा दिया जाए इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हूं कोई साथ में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे परिजनों साफ देखकर हर समय मदद का भरोसा दिया है।
रिपोर्टर