35वें दिन के अनिश्चत कालरात्रि में किसानों ने पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को काम बंद करने का दिया अल्टीमेटम

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिले के चैनपुर खंड क्षेत्र के मसोई गांव स्थित पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप पर, सरकार एक्सप्रेस ने निर्माणाधीन जमीन की सजावट को लेकर, 35वें दिन सोमवार को किसानों की ओर रुख किया। सब्र का बांध टूटा नजर आया। धरना पर बैठे किसानों द्वारा कैंप स्थल पर काम कर रहे अधिकारियों को मंगलवार को काम बंद करने की चेतावनी दी गई है। किसानों ने कहा कि पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बेस कैंप पर काम बंद नहीं किया गया तो किसानों द्वारा काम बंद करवा दिया जाएगा। भारत मैग्नेटिक प्रोजेक्ट में बनारस राँची तू कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में कृषकों की मांग को लेकर बैठे हुए हैं। किसानों ने लगाया आरोप बिहार सरकार के अधिकारियों से मिलकर एनएच फ्लैट के अधिकारी जमीन अधिग्रहण में धांधली कर रहे हैं, किसान को स्टेडियम नहीं दे रहे हैं। साहित्यकार पर बैठे अमिताभ सिंह, पूर्वोत्तर सिंह श्याम सुंदर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार समेत अन्य ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में किसानों की किमती जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। भूमि अधिग्रहण का समय किसानों से विश्वास में नहीं लिया गया। किसानों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में भूमि की प्रकृति सही तरीके से नहीं बनाई गई है। किसानों ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2013 में किसानों पर कब्जा किया जा रहा है, जिसकी कीमत बाजार से बहुत कम है। किसानों से बातचीत करने के लिए आए एनएच मंच के क्षेत्रीय अधिकारी एस बी सिंह से किसानों ने स्पष्ट कहा कि जबतक किसानों को 1 करोड़ 28 लाख रुपए प्रति स्मारक नहीं मिलेगा, तब तक एक इंच सड़क का निर्माण नहीं होगा। किसानों को क्षेत्रीय अधिकारी ने स्पष्ट कहा, बिना प्लांट के पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप का काम बंद कर दिया जाएगा। किसान संघर्ष मोर्चा कैमूर एवं भारतीय किसान यूनियन कैमूर द्वारा संचालित अनंत काल हड़ताल के 35 दिन हो जाने के बाद भी किसानों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली। किसान आंदोलन के नेता पशुपति नाथ सिंह विमलेश पांडे अनिल सिंह अमित कुमार रंजन अब्दुल्ला ने कहा कि मंगलवार को पीएनसी कंपनी के बेस कैंप पर हो रहा काम बंद करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंदोलनात्मक लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीकों से चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट