
विभिन्न कोषांगों एवं मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा सुनिश्चित करने के संबंध में की गई समीक्षात्मक बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 12, 2024
- 114 views
भभुआ, कैमुर ।। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त विभिन्न कोषांगों एवं मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा सुनिश्चित करने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा नोडल पदाधिकारी,प्रशिक्षण कोषांग को जिलास्तरीय प्रशिक्षण हेतु कार्य योजना को तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसी प्रकार नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग को वाहन की आवश्यकता का आकलन करने एवं जिला स्तर पर उपलब्ध वाहन की सूची तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को आवश्यक सभी सामग्रियों का आकलन करने एवं निर्वाचन शाखा से अधियाचना करने हेतु निर्देशित किया गया।
नोडल पदाधिकारी,सीएपीएफ/पुलिस कोषांग को सीएपीएफ के आवासन हेतु विभिन्न प्रखंडों में स्थल को चिन्हित करने एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, भभुआ एवं मोहनिया और कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल भभुआ को क्षतिग्रस्त पथों और मतदान केद्रों से संबंधित पहुंच मार्ग के भौतिक निरीक्षण एवं मरम्मती की स्थिति की समीक्षा करते हुए तत्काल मरम्मती के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को मतदान केंद्रों एवं सीएपीएफ के आवासन स्थल इत्यादि पर चापाकल/पेयजल की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन/निरीक्षण करते हुए तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल भगवा को मतदान केंद्रों एवं सीएपीएफ के आवासन स्थल इत्यादि के भौतिक सत्यापन करने और सिंगल विंडो समाधान कोषांग से संबंधित आवेदन पत्रों को ससमय निष्पादित करने हेतु स्थलों के भौतिक सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सभी नोडल पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल ,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग भभुआ/मोहनिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर