अज्ञात वाहन से घायल साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 डंगरी गांव के समीप अज्ञात वाहन से घायल साइकिल सवार युवक की चंदौली रामवती ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिशनपुरा ग्राम वासी अजय कुमार उम्र लगभग 16 वर्ष पिता सुरेश बिन्द शनिवार को परसथुआं बाजार करके साइकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के रास्ते अपने गांव बिशनपुरा जा रहा था। वह जैसे ही डंगरी गांव के समीप पहुंचा कि तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज हेतु रामवती ट्रामा सेंटर चंदौली ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में युवक की रविवार देर शाम मौत हो गया। परिजनों का रो रोकर  बुरा हाल है। थाना प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए अन्हेत्य परीक्षण हेतु  सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट