
अतिक्रमणकारी जबरदस्त राहगीर त्रस्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 19, 2024
- 248 views
अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में प्रशासन दिख रही विफल
संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
मोहनियां (कैमूर) ।। शहर में अतिक्रमण की समस्या नासुर बन गई है।अतिक्रमणकारी मस्त है राहगीर त्रस्त है। नगर के चांदनी चौक से स्टूवरगंज बाजार को जाने वाली सड़क अतिक्रमणकारियों की चपेट में हैं। जिससे लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का कोई भय नहीं है। उन्हें नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से बार-बार हटाया जाता है फिर भी सब्जी बेचने वाले ठेला लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं और बाजार के दोनों तरफ सड़क पर ही सब्जी लगाकर बेचते हैं जिससे बाजार में जाने वाले लोगों को अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक समस्या महिलाओं को होती है। स्टूवरगंज बाजार के दोनों तरफ दुकानें हैं। जहां दुकानदार ही पैसा लेकर अपने दुकान के आगे सब्जी का दुकान लगवाते हैं। इसके आगे सड़क पर ठेला वालों का कब्जा है। जिससे पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है। वहीं जब कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत मोहनिया सुधांशु कुमार से फोन पर बात कर समस्या की जानकारी दी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण को बार-बार हटाया जाता है लेकिन फिर से अतिक्रमणकारियों अपना दुकान लगा लेते हैं इसका मतलब साफ होता है कि अतिक्रमणकारियों के हौसले इतना बुलंद हो गए हैं कि पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है जिसमें नगर पंचायत प्रशासन की नाकामी साफ झलकती है।
रिपोर्टर