
चैनपुर पुलिस ने पांच शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 20, 2024
- 139 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर ) ।। थाना प्रशासन के गस्ती दल द्वारा शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में, पांच शराबीयो को शराब के नशे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा बताया गया, सूचना मिला की कुछ लोग शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे हैं। जिस पर कार्यवाई करते गश्ती दल एसआई मनोज कुमार यादव को मौके पर भेजा गया। जहां कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लेते हुए स्वास्थ्य जांच कराया गया, जहां से शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मनीष कुमार सिंह पिता राम जन्म सिंह ग्राम -बिथुवाल, थाना- बबूरी, जिला -चंदौली, संदीप पटेल पिता राम आशीष सिंह ग्राम- दामोदरपुर, थाना- चैनपु, जिला -कैमूर, सुनील कुमार पिता मुरहु साह ग्राम- दिहरा, थाना -भभुआं, जिला -कैमूर, लक्ष्मण नरायण पिता सतदेव सिंह लालापुर नगर पंचायत कूदरा, जिला- कैमूर, और चन्दन गुप्ता पिता टुनमुन प्रसाद ग्राम- तिवई, थाना- राजपुर, जिला- बक्सर,को भभुआं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर