
लड़ाई गोली बम बारूद की नहीं विचार धारा की है : जय शंकर राम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 02, 2024
- 169 views
भभुआ कैमुर।। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला इकाई कैमूर के तत्वधान में संत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी महाराज के 647 वी जयंती के अवसर पर संत महासम्मेलन प्रवचन कीर्तन भजन एवं लंगर भंडारा का विशाल आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर स्थान मनिहारी (भभुआ) कैमूर में किया गया जिसकी अध्यक्षता/संचालन - राजा राम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैमूर ने किया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता कवि श्यामल दास, प्रदेश प्रभारी बिहार तथा मुख्य अतिथि के रुप जय शंकर राम जिला समन्वयक विकास मित्र कैमूर सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार तथा विशिष्ट अतिथि के रुप पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कैमूरी, कमलेश कुमार , अध्यक्ष जगत गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट कैमूर बिहार, राजेश कुमार,पूर्व सचिव कैमूर , शिव प्रकाश राय , दिनेश कुमार जिला अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ट कैमूर इस कार्यक्रम मे शमिल हुए ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय शंकर राम पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार ने कहा कि अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन गैर राजनीतिक विशुद्ध रूप से धार्मिक संगठन है ।यह धर्म संगठन किसी धर्म ,व्यक्ति, समुदाय, के विरुद्ध में नहीं है, बल्कि यह धर्म संगठन मानव कल्याण के लिए बनाया गया है। हमें लड़ाई किसी जाति, धर्म ,व्यक्ति ,समुदाय से नहीं है। परंतु लड़ाई विषमता मूलक समाज से समता मूलक समाज, गैर बराबरी से बराबरी तथा सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई है । हमें ब्राह्मणों से नफरत नहीं है परंतु ब्राह्मणवाद से नफरत है ।इस धर्म संगठन का उद्देश्य है इस देश से जातिवाद समाप्त कर मानववाद लागू हो जाए। लड़ाई गोली बम बारूद की नहीं है। लडाई विचार धारा की है। और हम विचार धारा की लड़ाई विचार धारा से लड़कर जीत सकते हैं। उद्घाटन कर्ता कवि श्यामलाल दास जी प्रदेश प्रभारी बिहार ने कहा कि धर्म का मतलब हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई ,बौद्ध, पारसी नहीं होता है ,धर्म का अर्थ धमयते धर्म यानी इति धर्म है यानी धर्म धारण करने का है ।यह धर्म मानव समाज में जन्मे सभी संतो ,गुरुओ ,महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित धर्म संगठन है। धर्म धारण करने का चीज है तो हम क्या चीज धारण करेंगे, सच्चाई, ईमानदारी ,मानवता, करुणा मैत्री उर्जाशील दुनिया की सारी बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को धारण करें इसी का नाम धर्म है।
पूर्व जिला महासचिव कमलेश कुमार सुमन ने कहा कि इस धर्म का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में शांति व्यवस्था कायम कर, आपस में भाई-चारा एवं भयमुक्त ,नशामुक्त, मानवतावादी, विचारधारा एवं शिक्षा की ओर अग्रसारित कर एक नए भारत का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम मे निम्न लिखित लोग शामिल हुए पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र संघ बिहार श्री जय शंकर राम, राजा राम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैमूर कमलेश कुमार , अध्यक्ष रविदास ट्रस्ट कैमूर, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार कैमूरी, दिनेश कुमार जिला अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ट कैमूर,शिव प्रकाश राय, रमेश राम, उमेश कुमार जी, प्रमिला दासी, सुरेंद्र कुमार एवं अन्य हजारों लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्टर