
काफी दिनों से अंचल अधिकारी नियुक्त न होने से अंचल वासी परेशान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 03, 2024
- 138 views
जबकि यह सभी को पता है कि अंचल क्या प्रदेश में सबसे अधिक विवाद भूमि से संबंधित है
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा अंचल के कफी दिनों से पदाधिकारी नियुक्त न होने से अंचल वासी परेशान। आपको बताते चलें कि कुदरा अंचल काफी दिनों से अंचल अधिकारी का पद, प्रभार में चल रहा है, जिससे कि अधिकांश कार्य बाधित है। अंचल कार्यालय में आए अंचल वासियों ने वार्तालाप के क्रम में बताया। कि ऐसे तो अधिकांश मामलों में यहां का अंचल कार्यालय ठोस निर्णय देने में असमर्थ रहा है। पर चाहे जैसा भी अधिकारी हो अगले पायदान पर पहुंचने का रास्ता साफ रहता है। पर वर्तमान में न होने की वजह से, अपने कार्यों के लिए आते तो हैं पर मायूस हो जाना पड़ता है। यदि उच्च अधिकारियों के पास पहुंचे तो उनके द्वारा अंचलाधिकारी नियुक्त न होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। जबकि यह सभी को पता है की कुदरा अंचल क्या प्रदेश में अधिकांश विवाद भूमि से संबंधित ही देखने को मिलेगा। शासनिक पदाधिकारीयों कोई को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
रिपोर्टर