नसेज की टीम ने कुदरा की टीम को पनाल्टी शूट आउट 4-5 की गोल से पराजित कर हुआ विजेता


कैमूर- जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत चिलबिली पंचायत के नाथूपुर गांव खेल मैदान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संदर्भ में जानकारी देते हुए खेल के समीक्षा कर्ता अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, कि इस खेल मैदान पर प्रतिवर्ष पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी के सौजन्य से जिला में युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से, फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका की शुभारंभ 25 फरवरी दिन रविवार को क्षेत्र के जिला पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र गुप्ता, पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जुगुल पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया था।  इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। मुख्य निर्णायक की भूमिका में शैलेंद्र श्रीवास्तव तो लाइंस मैन के रूप में शुभम कुमार , अंकित श्रीवास्तव के द्वारा निष्पक्ष भूमिका निभाया जा रहा है। खेल के प्रारब्ध से नसेज की टीम ने जैतपुर की टीम को तो कुदरा की टीम बनौली की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता की उपान्त में जगह बनाया। गुरुवार को फुटबॉल प्रतियोगिता की उपान्त की खेल नसेज एवं कुदरा टीम के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया कोई  टीम किसी से कम नहीं खेल के निर्धारित समय तक दोनों और की टीम बराबर रही किसी के द्वारा कोई गोल नहीं मारा गया। अंततः पनाल्टी शूट आउट के समय नसेज गांव की टीम ने कुदरा की टीम को एक गोल से पराजित किया। प्रतियोगिता की संचालन के सहयोगी के तौर पर गांव की युवा रिंकू सिंह, विक्की सिंह, डम डम सिंह, उमेश श्रीवास्तव,  संकेत, प्रहलाद, शेखर सिंह, रवि प्रकाश दुबे, आसन्न चतुर्वेदी, दिनेश सिंह, अखिलेश्वर चौबे, के साथ ही सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट