महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगा है दो दिवसीय भव्य मेला, 10 मार्च को किया गया है कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

"पुरुष व महिला प्रतिभागी लेते है भाग"

कैमूर- जिला के कुदरा थाना थाना क्षेत्र के ससना पंचायत अंतर्गत डुमरी गांव स्थित चतुर्भुज मंदिर स्थल पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगा है दो दिवसीय मेला, 10 मार्च को किया गया है कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन। संदर्भ में जानकारी देते हुए मेला समिति के संचालन कर्ता सह बजरंग दल चतुर्भुज धाम स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा बताया गया, कि भगवान श्री चतुर्भुज धाम में सदियों से मेले व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होते आया है। जिस परंपरा के तहत इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन हुआ है। कुछ समय के लिए कुश्ती प्रतियोगिता बंद था, पर स्थानीय बजरंग दल चतुर्भुज धाम कमेटी के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोगों की सहयोग से पुनः प्रारंभ किया गया। जो की इस वर्ष छठवीं वर्ष होगा, कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग लेते हैं, इस बार भी लेंगे। इस वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च दिन रविवार को किया गया है। जो भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं वह सादर आमंत्रित है, विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर कमेटी के सदस्य शशिकांत तिवारी, बबलू यादव  इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट