
समेकित जांच चौकी मोहनियां में शराब से भरी पिकअप छोड़कर चालक हुआ फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 11, 2024
- 222 views
संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर) ।। सामेकित जांच चौकी मोहनिया में शराब से भरी पिकअप को छोड़कर चालक फरार हो गया है। जानकारी देते हुए सामेकीत जांच चौकी मोहनियां उत्पाद विभाग के पदाधिकारी गुंजेश कुमार ने बताया कि जांच चौकी के पास एक पिकअप लावारिस हालत में रुकी हुई थी जहां आसपास पूछताछ के बाद पिकअप की तलाशी लिया गया तो उसमें से लगभग 1200 लीटर अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके से चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। सभी अंग्रेजी शराब राजस्थान में बने हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर