
भगवानपुर पुलिस ने अवैध अर्धनिर्मित शराब महुआ जावा 2000 लीटर सहित आधा दर्जन भट्ठीयो को किया ध्वस्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 11, 2024
- 411 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरी खोह के गड़ी छेरहट माची के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियों सहित 2000 लीटर अर्ध निर्मित महुआ जावा को भगवानपुर पुलिस ने नष्ट किया इस संदर्भ में भगवानपुर थाना के एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार ने बताया कि फगुआ को लेकर सक्रिय शराब भट्ठीयों को लेकर एक टीम का गठन किया गया जिसमें भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार के कुशल नेतृत्व में एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार एलटीएफ आनंद कुमार सहित जिला पुलिस के दर्जनों जवानों को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें कल दोपहर 1 बजे विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जहां भगवानपुर के जंगलों में यह 1बजे से 6 बजे तक अभियान चलाया गया फगुआ को लेकर शराब तस्करो ने जंगलों में गड्ढा बनाकर महुआ जावा को रखकर शराब निकालने के फिराक में था जहां भगवानपुर पुलिस बल के जवानो ने खोज खोज कर तकरीबन आधा दर्जन से ऊपर बैठियों को ध्वस्त कर किया गया उक्त तस्करों ने पुलिस की गाड़ी आते देख सब भागने में सफल रहा वही थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि फगुआ में शराब को लेकर भगवानपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कड़ी नजर रख रही है एवं लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमारी चलते रहता है
रिपोर्टर