भगवानपुर प्रखंड में आधार कार्ड नहीं बनने पर लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा घर

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भगवानपुर (कैमूर) ।। प्रखंड परिसर में बन रहे आधार कार्ड को लेकर आजकल ज्यादातर भीड देखा जा रहा है इस संदर्भ में आधार सेन्टर पर खड़े लोगों से बात हुआ तो बताएं कि भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर आयुष्मान कार्ड सेंटर पर आधार लिंक ही नहीं बताने के कारण से हम लोग इधर-उधर भटक रहे हैं  कोई  बोल रहा की राशन डीलर के पास जाओ और वहा से कोई बोलता की आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करो लोग भ्रमित की तरह घूम रहे हैं  वही जब संवाददाता ने आधार कार्ड सेन्टर का जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि भगवानपुर में तीन जगह आधार केंद्र बनाया गया है 1 भगवानपुर प्रखंड परिसर में 2 भगवानपुर पंजाब नैशनल बैंक के अंदर 3 भगवानपुर हाई स्कूल के प्रांगण में लेकिन इसके बावजूद भी दर्जनों लोगों को वापस जाना पड़ता है लोगों का मानना है कि दो-तीन दिन से दौड़ रहे हैं लेकिन मेरा काम नहीं हो रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट