पंजाब नेशनल बैंक का सीसी ऋण नहीं चुकाने वाले जय मां अंबे ट्रेडर्स को किया गया शील

मौके शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी रहे उपस्थित


चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

 कैमूर- जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा  पंजाब नैशनल बैंक से सीसी ऋण लेने के बाद नहीं चुकाने पर, शासन प्रशासन की उपस्थिति में जय मां अंबे ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए किया गया सिल लॉक। संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक सुभाष चंद्र लिंका के द्वारा बताया गया, कि मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक सर्किल आर के निर्देश पर सरफेसी संख्या 15/2023 के आलोक में, नगर पंचायत हाटा के ग्राम करवंदिया में जय मां अंबे ट्रेडर्स के प्रोपराइटर बलिराम शाह पर पंजाब नैशनल बैंक हाटा से 25 लाख रुपए का सीसी है, जो बढ़कर ज्यादा हो गया। प्रोपराइटर द्वारा ससमय ऋण को नहीं चुकाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए, दिनांक 18 मार्च को पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा जय मां अंबे ट्रेडर्स दुकान को सील किया गया। जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश में मजिस्ट्रेट के तौर पर चैनपुर अंचलाधिकारी रजत कुमार सिंह , हाटा नगर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राम आशीष सिंह, पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ऑफिसर संदीप कुमार ,प्रवीण कुमार पीएनबी के ऋण  रिकभरी एजेंट, संजय चौहान एवं बीआरएमसी के कोऑर्डिनेटर अभय पांडेय, एवं सुरक्षा में जिला प्रशासन मौजूद रहा। वही सील कर रहे  अधिकारियों का वीडियोग्राफी के साथ दुकान का शटर काटा गया एवं सील कर दिया गया जहां दुकान के प्रोपराइटर एवं उनके परिवार मौके से फरार रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट