बाबाधाम देवघर सें बच्चों का मुंडन करवाकर बेगूसराय लौट रहा पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग हुए घायल

जमुई ।। बिहार के जमुई चकाई चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में बटिया घाटी के चीरन पुल के पास एक पिकअप वाहन पलटने से एक ही परिवार के 25 लोग घायल हो गए। सभी लोग बाबाधाम देवघर से बच्चे का मुंडन करवाकर वापस अपने घर बेगूसराय लौट रहे थे।इसी दौरान चकाई -जमुई मुख्य मार्ग पर बटिया घाटी के चीरन पुल के घूमवदार मोड़ के समीप पहुंचते ही पिकअप वाहन का चक्का खुल जाने से वाहन सड़क किनारे 10 फिट गड्ढे मे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और पिकअप वाहन पर सवार 25 लोग घायल हो गया।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद चन्द्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए 13 घायलों को देवघर रेफर दिया गया।मामूली रूप से घायल बाकी 25 लोगों का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में ही किया गया।घटना के वक्त पिकअप वाहन में 40 लोग सवार थे।सभी घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिरनिया बाजार के रहने वालों के रूप मे हुई है।

गंभीर रूप से हुए घायल :वांशु कुमार , रिशु कुमार, रागिनी कुमारी, ऋषि कुमार, नीतीश कुमार , आशा देवी, कविता देवी , रामनरेश तांती, रामशरण तांती, साक्षी कुमारी, सुदामा देवी शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट