
विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बदीपुर में त्रिदिवसीय आवासीय कार्यशाला
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 29, 2024
- 187 views
रामगढ़ कैमुर ।। सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर रामगढ़ कैमुर में साल की भांति इस साल भी विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बदीपुर रामगढ़ में त्रिदिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में विगत सत्र की समीक्षा तथा नवीन सत्र 2024 - 25 हेतु योजना तैयार किया गया l इस कार्यक्रम के उद्घाटन आदर्श बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह मध्य विद्यालय सदुल्लहपुर के प्रधानाचार्य रामेश्वर दुबे प्रबंधकारिणी समिति के सचिव देवेंद्र नारायण सिंह विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार एवं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।यह कार्यशाला तीन दिनों (28 से 30 मार्च)तक चलेगा प्रतिदिन 5 सत्रों में कार्यों का संपादन हो रहा है। कार्यशाला का मुख्य विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,वर्तमान शैक्षिक गतिविधि, सर्वांगीण विकास एवं छात्रों को तनाव मुक्त परीक्षा इत्यादि विषयों पर क्रियान्वयन हेतु चर्चा हुई सभी विषय चर्चात्मक एवम विमर्शात्मक चल रहे है l सभी आचार्यों के द्वारा वर्ष भर अपने-अपने अध्यापित विषयों का TLM का निर्माण किया गया जिससे छात्रों के अध्यापन में रुचि जागृत किया जा सके ।कार्यशाला का मूल मंत्र है उद्देश्य प्राप्ति के लिए आपस में मिलजुल कर सकारात्मक भावना से कार्य करें जिससे भैया बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके । कार्यशाला में सभी आचार्य बंधु भगनी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह जी ने बताया कि शिक्षा जगत में शिक्षक समाज का दर्पण होता है अभी तो शिक्षक अपने लिए नहीं समाज के लिए जीता है तथा रामेश्वर दुबे जी ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर ही एकमात्र विद्यालय है जहां संस्कार और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिलता है विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार जी ने बताया की किस प्रकार क्लासरूम को ज्वाय फुल लर्निंग में कन्वर्ट किया जाए कि बच्चे तनाव मुक्त होकर आनंदमय साथ क्लास में कुछ सीख सके
रिपोर्टर