
शराब पीकर भाई को गाली देना और बंदूक चमकाना पड़ा महंगा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 30, 2024
- 211 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)- विधानसभा के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजर डिहवा गांव का एक मामला प्रशासन में आया है जहां एक भाई ने शराब पीकर भाई को गाली गलौज देना एवं बंदूक चमकाना भाई के ऊपर महंगा पड़ गया भाई ने इसकी सूचना तत्काल भगवानपुर थाना अध्यक्ष को दिया जहां थाना अध्यक्ष ने तत्काल करवाई किया जी संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन के माध्यम से मुझे सूचना मिला की थाना क्षेत्र रामगढ़ पंचायत के बजर डीहवा गांव में रमेश बिंद के द्वारा शराब पीकर अपने भाई रामखेलावन बिंद को गाली गलौज देकर बंदूक चमक रहे थे कि भाई ने डरकर भगवानपुर थाना को फोन किया जहां मौके पर पुष्टि के लिए थाना अध्यक्ष ने तत्काल स्थल पर पहुंचकर मामला से अवगत होकर गिरफ्तारी के लिए जा रहे थे कि उक्त अभियुक्त ने पुलिस की गाड़ी आते देख भागने में सफल रहा लेकिन वही घर का जांच किया गया तो घर से भराठी बंदूक पाया गया जहां पुलिस ने जप्त करते हुए उसके ऊपर उसके भाई रामखेलावन बिंद के द्वारा भगवानपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराया गया जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्टर