पुरानी विवाद को लेकर विगत 29 मार्च को भतीजा ने चाचा को मारी गोली
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 31, 2024
- 190 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। भभुआ थाना क्षेत्र के नकतौल गांव में विगत 29 मार्च को पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दिया था जिसमे चाचा रामबचन बिंद के पेट में गोली लग गई थी और उन्हे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था वही पत्नी बुधिया देवी के आवेदन पर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने एक टीम गठित की और आरोपी चिंटू बिंद को गिरफ्तार कर लिया और पुलिसिया पूछताछ के बाद चिंटू बिंद के पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया ।वही मीडिया से बातचीत के दौरान भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पूर्व में दोनों परिवार के बीच चापाकल से पानी निकालने के लिए मारपीट हुई थी जिसमें आरोपी चिंटू बिंद के बड़े भाई का इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें घायल राम बच्चन बिंद को जेल जाना पड़ा था लेकिन कोर्ट के आदेश पर रामबचन बिंद 28 मार्च को छुट कर अपने घर आया था जिसका फायदा उठाते हुए भतीजे चिंटू ने उन पर देसी कट्टे से फायर किया और गोली उनके पेट में फंस गई, चिंटू बिंद पर पूर्व में कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है। मामला बदला का दिख रहा है। फिर भी कानून को अपने हाथ नही लेना चाहिए
रिपोर्टर