ऑटो चालक की बिटिया बनी जिला टॉपर

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास


रोहतास ।। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है । अंजली कुमारी रोहतास टॉपर बनी हैं , बता दें की उन्हें राज्य में 9 वां स्थान प्राप्त हुआ है ।

अंजली रोहतास जिले के पीपीसीएल विद्यालय, अमझोर की छात्रा है। वो सुजानपुर गांव निवासी जय प्रकाश सिंह की बेटी है, जो ऑटो चालक हैं, मां विमला देवी गृहणी है। जय प्रकाश सिंह करी दो बेटियांग हैं, जिसमें अंजली बड़ी है, अदिति नौवीं की छात्रा है।

40 किमी की दूर बस से जाती थी स्कूल

अंजली ने बताया कि उसके गांव से स्कूल 40 किमी दूर है,वह रोज बस के द्वारा स्कूल जाती थी। बताया कि वह आगे चलकर बीएचयू में पढ़ाई करना चाहती है, फिर आइएएस की तैयारी करेगी। बताया कि पढ़ाई, पेटिंग और घूमना उसकी हौबी है। 

बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक की उम्मीद थी, बिहार बोर्ड द्वारा जब इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, तब लगा कि राज्य में अच्छा स्थान मिला है। आज शिक्षक द्वारा फोन पर रिजल्ट की जानकारी दी गई, तब सबसे पहले अपने नाना को फोन कर अंजली ने खुशखबरी सुनाया । 

पिता तबीयत खराब होने पर अहमदाबाद से गांव लौटा परिवार था। जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वो अहमदाबाद में निजी कंपनी में काम करते थे। 204 में पिता तबीयत खराब होने पर सपरिवार गांव लौट आए। यहां जीवन यापन के लिए साड़ी की दुकान खोली, दुकान के नहीं चलने पर फिर ऑटो खरीदा, और अब ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है। 

बताया कि उनकी दो बेटियां हैं लेकिन संघर्ष के बावजूद बेटियों को पढ़ाने में कोई कोताही नहीं की है। आज बेटी ने जिले में टॉप कर और राज्य में स्थान लाकर पूरे परिवार का नाम रौशन किया है। कहा कि आगे भी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने देंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट