आंगनबाड़ी केंद्रो पर बाल विवाह व मतदाता जागरूकता को ले निकाला गया जागरुकता रैली

बिक्रमगंज/रोहतास ।। सोमवार को स्थानीय प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी तथा निर्मला कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों से बाल विवाह के विरुद्ध स्थानीय सेविका , सहायिका व किशोरियों के साथ लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली भी निकाला गया। बाल विवाह व मतदाता जागरूकता को लेकर लोगो को रैली, नुक्कड़ नाटक, चित्रकारी व रंगोली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली के दौरान पढ़ने-लिखने की उम्र है,बाल विवाह जुर्म है, घर-घर मे दीप जलाएंगे, बाल विवाह मिटायेंगे जैसे नारे भी लगाए गए। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज की प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी के द्वारा बताया गया कि हमारे समाज मे अभी भी लोग बाल विवाह करने से परहेज नही कर रहे है। अभी भी समाज में बाल विवाह का प्रचलन चल रहा है। बाल विवाह के दुष्परिणामों से स्थानीय ग्रामीणों व किशोरियों को अवगत कराया गया। जो कानूनन अपराध है। समाज मे फैली बाल विवाह जैसी कुरीतियों को हमे जड़ से मिटाना है। मौके पर सेविका मनभावती देवी, भागमनी देवी, संगीता सिंह, रेखा देवी, प्रेमलता देवी, सुधा देवी के साथ अन्य सेविका सहायिका व स्थानीय किशोरी व ग्रामीण मौजूद रहे।                

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट