ट्रक की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

संवाददाता पिन्टु तिवारी की रिपोर्ट 

कैमूर ।। दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नहर के पास NH2 पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक श्यामू यादव ग्राम कुड़ारी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी है। मीली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव निवासी श्यामू यादव उम्र 59 वर्ष सोमवार को उत्तर प्रदेश के चारी गांव से अपने गांव कुड़ारी आ रहे थे तभी कर्मनाशा नहर के पास NH2 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक श्यामू  यादव ग्राम कुड़ारी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट