जर्जर व क्षतिग्रस्त हालत में चल रहा विद्यालय ,चुनाव बूथ सं -52 के निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी कर दी नजरअंदाज

छत का टुकड़ा गिरने से बच्चों को भी लग चुका है चोट


शिवहर से ब्यूरो चीफ आकाश साहू की रिपोर्ट

शिवहर ।। क्या किसी अनहोनी व आकस्मिक दुर्घटना का इन्तजार किया जा रहा है? इतनी भी अनदेखी क्यों, पूरनहिया प्रखंड के दोस्तिया (दक्षिणी) राजकीय मध्य विद्यालय का भवन जर्जर व क्षतिग्रस्त6 हालत में चल रहा है। 

स्थानीय ग्रामीणों ने जब विद्यालय का दृश्य देखा तो वह भौचक्क रह गया। भवन बुरी दशा को बयां कर रहा है।विद्यालय भवन का छत का पलस्तर झड़ रहा है,जमींदोज हो गये हैं। छत का लेन्टर बुरी तरह झड़ रहा है।कुल मिलाकर भवन जर्जर हो गया है।

विद्यालय में छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं,क्यों उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि छत का टुकड़ा टेबल पर गिरता है जिससे कुछ बच्चों को पूर्व में चोट भी लग चुका है।शिक्षा विभाग क्यों ऑखे मूंदे चुपचाप बैठा है। शिक्षा अधिकारी हैं वह क्यों नहीं विद्यालयों का भ्रमण नहीं करते,क्यों अपनी जवाबदारी से पीछे हटते हैं।

समाचार पत्रों,विज्ञापनो व भाषणों में बड़े बड़े दावे व घोषणाएं सुनने व पढ़ने को मिलते हैं,तो क्यों न इन दावों व घोषणाओं को धरातल पर उतारा जाता है या लागू नहीं होता।ऐसे लगता है कि किसी अनहोनी व दुर्घटना की परीक्षा ली जा रही है।अगर समय पर न चेते तो अनहोनी होना स्वाभाविक है।फिर पछतावा करने व सान्त्वना देने से क्या लाभ होगा।जैसे आये दिन प्रदेश में होता चला आ रहा है।

लोकसभा चुनाव को लेकर अंचल अधिकारी के द्वारा बुधवार को बूथ संख्या- 52 का निरीक्षण किया गया, जब इस  विषय पर जानकारी प्राप्त किया गया तो अंचल अधिकारी पल्लवी कुमारी के द्वारा बताया गया कि जांच फॉर्मेट में भवन के बारे में कुछ नहीं है ,सिर्फ जांच करना था ।पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांग जनों को आने जाने की व्यवस्था यह सब है। पर छत से प्लास्टर झरने की मरम्मती का कोई जिक्र नहीं किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट