
नवाब हाई स्कूल में दो चापाकल एवं शौचालय बनाने का डीएम ने दिया निर्देश
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 09, 2024
- 70 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर ।। जिला पदाधिकारी, पंकज कुमार ने श्री नवाब उच्च विद्यालय मे चल रहे विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिए।
जिला पदाधिकारी ने सबसे पहले श्री नवाब उच्च विधालय मे चल रहे प्रशिक्षण का निरिक्षण किया,उसके बाद जिला पदाधिकारी ने EVM कमीशनिंग सेंटर/डिस्पैच सेंटर का निरिक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी सिमरन कुमारी को निर्वाचन मे लगाए जाने सभी गाड़ियों के सही प्रकार से खड़ी करने हेतु दिशा निदेश दिया, जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, PHED को श्री नवाब उच्च विद्यालय मे तत्काल 02 चापाकल लगाने का निदेश दिया ताकि अधिक तापमान मे किसी को पीने की पानी की कमी ना हो।डीएम ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को शौचालय बनाने का निदेश दिया।
निरिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, PHED एवं भवन प्रमंडल, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर