भलुनीधाम में छठ एवं रामनवमीं को लेकर बैठक

 ब्यूरो चीफ सुनील कुमार

सासाराम (रोहतास) ।। प्रखंड क्षेत्र के भलुनीधाम में छठ पर्व एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक की अध्यक्षता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों से फीडबैक लेने के बाद एसडीएम अनिल बसाक ने बताया कि पोखरा में पानी भरने, आक्सीजन छठ पूजा के दिन पोखरा में डालने, चूना डालने पोखरा की साफ-सफाई कराने की बात कही गई। जबकि डीएसपी कुमार संजय ने बताए कि गाडियां पूर्ववत लगेगी। पश्चिम से आने वाले गाडियां पश्चिम हाईस्कूल फील्ड में जबकि दक्षिण एवं पूर्व से आने वाले गाडियां को धाम से पहले ही लगा दिया जायेगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखने की बात कही गई। मौके पर अंचलाधिकारी मो ० अजहरुद्दीन, दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार, भानस थानाध्यक्ष गुडिया कुमारी, मुखिया  भगवान कहार, सरपंच कृष्णा शर्मा सहित काफी संख्या में पंडा, समाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट