ट्रक ने श्रद्धालुओं से लदी ट्रैक्टर में मारी टक्कर दो की मौत 23 घायल

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास


रोहतास- जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गुरुवार अहले की सुबह 3:00 बजे श्रद्धालुओं से लदी एक ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस पर सवार दो श्रद्धालु की मौत हो गई ,जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमापुर  गांव निवासी नचकु कहार के पुत्र बंधन कुहार और कुदरा  निवासी लालमोहन रावत के पुत्र अनिल बारी की मौत हो गया। सभी घायल कैमूर जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत उमापुर गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर औरंगाबाद जिला के महुआधाम जा रहे थे। उक्त स्थल पर पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ।घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एन एच के अधिकारि  सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल सासाराम गए हैं। जहां उनकी इलाज चल रही है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर दो की मौत हो गई थी। सदर अस्पताल में सभी घायल का इलाज चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट