रफ़्तार पकड़ रही है प्रीपेड मीटर

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार 

रोहतास- सासाराम सर्किल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ रही है।अब तक सासाराम के बेलारी पंचायत, शिव कॉलोनी, बेदा नाहर, भतरही 1 और भतरही 2 क्षेत्रों के विभिन्न घरों में 411 स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाल किये जा चुके हैं।

सासाराम सर्किल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए पंफलेट्स बांटे जा रहे हैं, माइक से घोषणाएं करवाई जा रही हैं, विभन्न सेंटर पर बैनर टांगे जा रहे हैं और स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को स्पष्टतौर पर समझाया जा रहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना अनिवार्य है वे किसी के बहकावे में न आएं और मीटर इंस्टाल करने वाली टीम के साथ पूरा सहयोग करें। उपभोक्ता यदि स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगवाते हैं तो उनका बिल आना बंद हो जाएगा। और बिल प्रक्रिया से बाहर निकल जाने के बाद उनका बिजली कनेक्शन अवैध हो जाएगा।

हाल ही में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ख्वाजा जमाल ने अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक श्री संजीव हंस के दिशानिर्देशों के मुताबिक सासाराम सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन कार्य का जायजा लिया है। श्री जमाल ने कहा, “सासाराम सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड इंस्टालेशन कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि समय पर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। स्मार्ट मीटर लगाने के काम में अभी और तेजी लाई जाएगी। सासाराम सर्किल के ग्रामीण इलाकों शिव कालोनी, भतरही, बेदा नाहर और बेलारी पंचायत में इंस्टालेशन का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी इंस्टालेशन का कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा।”

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा, “स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने में लापरवाही न करें। और न ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली टीम के साथ किसी तरह का दुर्व्यवार करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। और यदि स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगवाएंगे तो बिलिंग प्रक्रिया से उनका नाम भी कट जाएगा और उनका कनेक्शन अवैध हो जाएगा। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही किये बिना स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया में हमारी टीम के साथ वे पूरा सहयोग करें।”

सासाराम सर्किल के अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने फिल्ड में सक्रिय सभी कनीय अभियंताओं को हिदायत दी है कि उपभोक्ताओं के पास वे जायें और यदि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उनके मन में किसी भी तरह का कोई संशय है तो उसे दूर करें। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से उपभोक्ताओं को अवगत कराते रहना जरूरी है। उन्हें पता होना चाहिए कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके लिए कैसे ज्यादा फायदेमंद है।    

बता दें कि रोहतास सर्किल में कुल 555967 स्मार्ट प्रीपेड मीटर का इंस्टालेशन किया जाना है। जिसमें रोहतास जिले में 346479 और कैमूर जिले में 209488 स्मार्ट प्रीपेड मीटर का इंस्टालेशन किया जाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट