
रामनवमी को लेकर एसडीएम कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया शांति समिति की बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 14, 2024
- 180 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर) एसडीएम कार्यालय भभुआं में शनिवार को शांति समिति सदस्यों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ की अध्यक्षता में हुई बैठक में जन प्रतिनिधियों, शांति समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया और शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस के निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ने शांति समिति सदस्यों से शांतिपूर्ण जुलूस निकलवाने में सकारात्मक सहयोग के साथ आचार संहिता को लेकर जुलूस के राजनीतीकरण पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुलूस का यदि राजनीतीकरण किया गया तो अचार संहिता को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं जुलूस में धारदार हथियार शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। बैठक में जुलूस के मार्ग स्थल और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं जुलूस निकालने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय से परमिशन लेना होगा तथा डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्वक एवं सौहार्द तरीके से निकलने का अपील किया गया।
रिपोर्टर