
चैती छठ: आज से छठ घाटों पर उमड़ेगी आस्था का सैलाब
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 14, 2024
- 93 views
अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य आज शाम को दिया जाएगा
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर - लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के आज तीसरे दिन रविवार को शाम जिले के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। आज व्रतियों के द्वारा भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा।
स्वच्छता पवित्रता का पर्व चैती छठ जिले में मनाया जा रहा है। इस बाबत बाजारों में पूजन समारोह के लेकर बिक्री बढ़ गई है। नारियल ,केला ,सेब, संतरा, अंगूर ,सुथनी, बोरी, मिठाई ,ईख, मिट्टी के हाथी, नींबू आदि की बिक्री जोरों पर है।
शक्ति के साथ पूजन- अर्चन व दर्शन का चार दिवस महापर्व चैती छठ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी विशेष तैयारी की गई है। कल व्रतियों ने खरना पर्व किया। शनिवार को व्रतियों ने दिन भर उपवास रखा, शाम में खरना का प्रसाद चढ़ाएं एवं सपरिवार सुख शांति व समृद्धि की कामना की ,इसके साथ ही व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया है।
चैती छठ को लेकर गांव से लेकर शहर तक बाजार गुलजार है। बिना पंडित जी के पूजा चैती छठ पर्व पुरी आस्था के साथ मनाई जा रही है।
जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल , नगर कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने कल जिले के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया था। तथा छठ घाटों पर नाविक ,गोताखोर ,मेडिकल टीम और अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
रिपोर्टर