आचार संहिता उल्लंघन के तहत दो डीजे संचालकों के ऊपर कारवाई, दो गाड़ी सहित डीजे जब्त

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट


भभुआं (कैमूर) 14 अप्रैल 2024 को भभुआ थाना अंतर्गत नियम नहीं मानने के कारण दो डीजे संचालकों के ऊपर कारवाही की गई है। इसमें दोनों गाड़ी सहित डीजे सिस्टम को ज़ब्त कर प्राथिमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाही की जा रही है। पूर्व में सभी डीजे संचालकों के साथ मीटिंग कर सारे निर्देशों से अवगत करवा दिया गया था। फिर भी डीजे संचालकों  ने मनमानी करते हुए डीजे बजाया और आचार संहिता का उल्लंघन किया जिस पर कार्रवाई करते हुए संचालकों के ऊपर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट