जंगल में लगे आग को मुंडेश्वरी वन कर्मी टीम ने बड़ी मशक्त्त से 6घंटा में किया काबू में

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


भगवानपुर (कैमूर) जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल 2024 शनिवार को तिलपरा के जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्पर्ता से वन परिसर पदाधिकारी मुंडेश्वरी विनीत कुमार के नेतृत्व में वन उप परिसर पदाधिकारी नितेश कुमार राजेश कुमार नीतीश कुमार एवं अन्य ट्रैक्टर गार्ड और फायर वाचर के साथ तिलपरा जंगल पहुंचकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई आग बुझाने के क्रम में सभी वनकर्मी टीम के तरफ से फायर बुझाने वाला यंत्र मिस्ट ब्लोअर एवं फायर लाईन काटने की प्रक्रिया चालू की गई तकरीबन 6 घंटा की प्रक्रिया चलाई जाने के बाद आग पर काबू पाया गया । आग पहाड़ की चोटी पर लगी थी जिसके वजह से  आग को बुझाने में काफी परेशानियों को झेलने पड़ी फिर भी अंततः आग को बुझाने में विभाग के लोग सफल रहे ।आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।  वन उप परिसर पदाधिकारी ने  जानकारी  देते हुए बताया की क्षेत्र से सभी पहाड़ के इर्द-गिर्द रहने वाले ग्राम वासियों को बताए कि जंगल में आग ना लगाएं आग लगाते हुए पकड़े जाने पर 10000 तक जुर्माना या फिर 1 साल तक की सजा की प्रावधान है या फिर दोनों हो सकती है इसलिए सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि महुआ को झाड़ बाहर कर ही महुआ को चुने आग ना लगाए। पर्यावरण को हरित बनाए रखने के लिए हम सब मिलकर जंगल को सुरक्षित रखेंगे और आप भी सुरक्षित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट