लखरांव का जलबोझी गए दो बालक बागमती नदी में डूबा, एक का शव बरामद एक अभी भी लापता

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर ।। जिले के एन एच -104 पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धाम स्थित बागमती नदी डूबा घाट में दो बालक की पानी में डूबने से खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने एक बालक का शव पानी से निकाल लिया है जबकि एक बालक अभी भी पानी में लापता बताया गया है।घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन पहुंचकर लापता बालक की खोज में लग गए हैं कई पानी गोताखोर लापता बालक का खोजने में लगे हुए हैं। अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष पहुंचकर लापता बालक को खोजबा रहे हैं।बागमती नदी के डूबा घाट में से निकले गए मृतक 14 वर्षीय निशांत कुमार पिता वीरेंद्र कुमार साह वार्ड नंबर 13 ,हिरौता निवासी बताया गया है।जबकि लापता बालक आकाश कुमार 14 वर्षीय पिता शिवनाथ कुमार साह हिरौता निवासी बताया गया है।जिसकी खोज जारी है।दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई था। तथा गांव में ही रामचंद्र राय के यहां लखरांव होने के कारण तकरीबन 200 लोग जलबोझी करने को लेकर डुबाघाट पहुंचे थे। इसी बीच दोनों बच्चे गहरे पानी में बह गए जिसमें से एक का शव निकला गया तथा एक लापता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट