
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 14, 2024
- 183 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार
रोहतास- राम जन्मोत्सव समिति रोहतास (सहसराम) के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव (रामनवमी) के अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता रामजनमोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी जी ने किया।आज के इस बैठक में उपस्थित सभी मोहल्ले वासियों से आग्रह किया गया कि जो भी लोग अपने-अपने मोहल्ले से शोभायात्रा निकालने के तैयारी में है वे लाइसेंस ले कर ही शोभा यात्रा निकाले लाइसेंस नहीं लेने पर शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।आचार संहिता को नजर में रखते हुए ही कोई कार्य करेंगे।बैठक में नागरिक सुविधाओं के लिए प्रशासनिक व्यवस्था, शहर की साफ सफाई, सड़कों का मरम्मत, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई है।आज के इस बैठक में मंगलानंद पाठक जी,अशोक कुमार,बलजीत कुमार, राम इकबाल सिंह, अरुण कांश्यकार,मुकेश पाण्डेय,रजनीश कुमार वर्मा,प्रमोद गुप्ता,सुजीत गोंड,जितेंद्र कुमार,राजेश कुमार,अजय ,संजय गुप्ता,कमलेश्वर श्रीवास्तव,सिंह,सुनील कुमार उर्फ बाला जी,अजय सिंह,सानू तिवारी,हिमांशु कुमार,सौरव कुमार,कपिल देव,धर्मेंद्र सिंह इत्यादि लोग शामिल हुए।
रिपोर्टर