मतदाता जागरूकता अभियान चला

सुनील कुमार ब्यूरो चीफ 


रोहतास- राष्ट्रीय सेवा योजना नारायण कृषि विज्ञान संस्थान इकाई ,गोपाल नारायण सिंह विश्व विद्यालय  के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर आशुतोष द्विवेदी  एवं विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री भूपेंद्र नारायण सिंह रहे । संबोधन के दौरान प्रोफेसर आशुतोष ने स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक नियमों से अवगत कराया तो दूसरी तरफ पी आर ओ भूपेंद्र नारायण सिंह  ने मताधिकार राष्ट्र के उत्थान में कितना आवश्यक है पर गहन चर्चा किए। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्यवक डॉक्टर मयंक कुमार राय ने मतदाताओं को जागरूक करने के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभिगियो ने प्रतिभाग किया। बीएससी कृषि की स्वयंसेवक साक्षी के द्वारा गीत के माध्यम से तथा स्वयंसेवक गौरव कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर धनंजय तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट