1.32 ग्राम हीरोइन सहित ग्लैमर गाड़ी जप्त तीन लोग गिरफ्तार


कैमूर- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के धनाढ़ी गांव से 1.32 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन सहित ग्लैमर गाड़ी जप्त कर तीन धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में नशे व नशेड़ियों सहित अन्य अपराधीक गतिविधियों पर नजर रखते हुए, विरुद्ध में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना प्रशासन द्वारा गुरुवार की देर शाम, मादक पदार्थ हीरोइन की तस्करी के गुप्त सूचना पर, थाना क्षेत्र के धनाढ़ी गांव में छापेमारी किया गया।जिस क्रम में मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों का जांच किया गया, जांच के क्रम में पांच पुड़िया मादक पदार्थ हीरोइन बरामद करते हुए, हीरोइन सहित ग्लैमर गाड़ी क्रमांक बी आर 45 बी 2364 जप्त  करते हुए, अजीत दुबे उम्र 24 वर्ष पिता काशी दुबे ग्राम- ऊचीनर, थाना- बेलांव जिला-कैमूर,एवं हरेंद्र बिंद उम्र 32 वर्ष पिता जनार्दन बिंद गांव- देवडीही, थाना- चेनारी, जिला रोहतास को गिरफ्त में लिया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों के शिनाख्त पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के धनाढ़ी ग्रामवासी बुधन बिंद उम्र 40 वर्ष पिता राम बचन बिंद की जब तलाशी लिया गया तो व्यक्ति के पास से और भी हीरोइन बरामद किया गया। जिस जुर्म में तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट