संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 19, 2024
- 50 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा वार्ड नंबर 6 में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अंत्य परीक्षण परिणाम का इंतजार कर रही है।जानकारी के अनुसार मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा वार्ड नं 6 निवासी डॉ० संतोष कुमार बिंद का पुत्र अवनीश कुमार था। जो हाटा में बब्लू कश्यप के पानी प्लांट में काम करता था। जहां सदर अस्पताल भभुआं में शव का अंत्य परीक्षण कराने आए परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है परिजनों ने बताया कि रात को पानी प्लांट में गया था जहां सुबह में पानी प्लांट का संचालक बब्लू कश्यप ने फोन कर जानकारी दिया कि अवनीश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो अवनीश को फांसी के फंदे से लटका पाया जहां पर पानी प्लांट के संचालक ने मृतक को उतार कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के गले पर कटने का निशान था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया है। पुलिस अंत्य परीक्षण परिणाम का इंतजार कर रही है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
रिपोर्टर