जिला निबंधन कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 78 फ़ीसदी लक्ष्य हासिल किया

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100% लक्ष्य प्राप्त करने वाला जिला निबंधन कार्यालय पूरे सुबे में बेहतर कर रहा कार्य

आरोही गुप्ता की रिपोर्ट 

शिवहर----- शिवहर जिला निबंधन कार्यालय वित्तीय वर्ष 2023- 24 में सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध 78% रेवेन्यू प्राप्त किया है।जिला निबंधन पदाधिकारी सोमेश्वर कुमार ने बताया है कि सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 37 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके विरुद्ध 29 करोड़ 14 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति की है जो 78 फ़ीसदी है।जिला निबंधन पदाधिकारी सोमेश्वर कुमार ने बताया कि 2022 एवं 23 वित्तीय वर्ष में सरकार के दिए गए 100 फ़ीसदी लक्ष्य को प्राप्ति की थी, 30 करोड रुपए का लक्ष्य दिया गया था। जिला शिवहर निबंधन कार्यालय ने 30 करोड रुपए की लक्ष्य की प्राप्ति की थी।जिला शिवहर में निबंधन कार्यालय में 9569 रैयतों के द्बारा जमीन का निबंधन कराया गया था। जबकि 18 विवाह से संबंधित निबंधित कराए गए थे, 10 से 15 जमीन का निबंधन प्रतिदिन किया जा रहा है।जमीन रजिस्ट्री को लेकर नई गाइडलाइन जारी है। प्रत्येक दस्तावेजों को पंजीकृत करने के लिए विभाग द्वारा 18 बिंदु घोषणा को अनिवार्य कर दिया गया है। भूमि या मकान की बिक्री वही करेंगे जिनके नाम जमाबंदी पर दर्ज है तथा ऑनलाइन के तहत निबंधन कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट