जमीन विवाद में पट्टीदारों के बीच चली गोलियां, युवक की मौत

मऊ । यूपी के मऊ जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में गोलियां चल गईं। विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि चार महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए।  

हलधरपुर थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में लल्लन और रामेश्वर यादव के बीच पुराना जमीन विवाद है। सुबह ही इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। गाली-गलौज से शुरू मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
इसी बीच किसी ने कट्टे से फायर कर दिया और संदीप (20) पुत्र लल्लन के पीठ में गोली लग गई। घायलावस्था में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। संदीप की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसपी सुरेंद्र बहादुर भी मौके पर पहुंचे। वहीं आठ घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट