
भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव व्यय निरीक्षक के रूप में चितरंजन थंगडा माझी ( IRS) का आगमन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 27, 2024
- 227 views
भिवंडी।। भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव खर्च निरीक्षक के रूप में चितरंजन थंगडा माझी (IRS) की नियुक्ति की गई है।चित्तरंजन धंगड़ा माझी (आईआरएस) भारतीय राजस्व सेवा में 2010 बैच के अधिकारी है। जिन्हें भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का काम सौंपा गया है। इनका 25 अप्रेल को भिवंडी निर्वाचन क्षेत्र में आगमन हुआ है। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी संजय जाधव ने उनका स्वागत किया । इस अवसर पर जिला समन्वय व्यय पदाधिकारी वैजनाथ बुरडकर एवं लोकसभा क्षेत्र स्तरीय समन्वयक मयूर हिंगणे मौजूद थे। चितरंजन धंगड़ा माझी ने चुनाव खर्च जांच टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात की और चुनाव आयोग द्वारा ्इये गये मार्गदर्शन पर चुनाव खर्च जांच की दिशा के संबंध में जानकारी प्रदान की है।
नागरिक संपर्क करें :::::::::
भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव खर्च निरीक्षक की नियुक्त चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय, उपविभागीय कार्यालय भिवंडी में किया गया है। जिनसे मिलने का समय शाम 4 से 5 बजे तक है। निर्वाचन क्षेत्र में खर्च निरीक्षक से ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है। 23 भिवंडी expobs@gmail.com. अथवा संपर्क नंबर 8369736082 पर संपर्क के अपील चुनाव रिटर्निंग अधिकारी संजय जाधव ने की है।
रिपोर्टर