
वाराणसी में मिस एन्ड मिसेस इंडिया 2018 का आडिसन
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 618 views
वेद प्रकाश शुक्ल की रिपोर्ट.....
वाराणसी । एक कहावत मशहूर है कि प्रतिभा कभी नहीं मरती है अगर आपके अंदर प्रतिभा है तो उसका प्रदर्शन आप किसी भी उम्र में कर सकते हैं। इसका उदाहरण सोमवार को होटल पार्क प्लाजा में देखने को मिला, यहां मिस एंड मिसेज इंडिया 2018 का ऑडिशन हुआ। इस ऑडिशन में 19 से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया। इस ऑडिशन में मिसेज इंडिया 2017 सुप्रिया सिंह राठौर भी शामिल हुई। ऑडिशन के दौरान गर्ल्स एंड लेडिज को तीन राउंड इंट्रोडक्शन, वॉक एंड टैलेंट के आधार पर चुना गया। मिसेज इंडिया 2018 का फाइनल राउंड नैनीताल में होगा। ये ऑडिशन देश के हर बड़े व छोटे शहरों में किया जाएगा। ये ऑडिशन एसएसआर एंटरटेनमेंट और वाराणसी सिटी (शो) की डायरेक्टर सोनी जायसवाल के द्वारा कराया गया। जज पैनल में सुप्रिया सिंह राठौर मिसेज इंडिया, सोनी जायसवाल (डायरेक्टर), मॉडल खुशी मोहले, निहारिका राय मिसेज बनारस 2015 और अर्चना दुबे इवेंट ऑर्गनाइजर शामिल रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, पोयट्री कर अपनी प्रतिभा को दिखाया और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर