किससे कर रहे है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह शादी
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 1167 views
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अगले महीने मदालसा शर्मा से शादी करने वाले हैं. मिमोह, मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे हैं. मदालसा अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं. शीला शर्मा ने 'नदिया के पार', 'हम साथ-साथ हैं' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसी फिल्मों में काम किया है. शीला शर्मा ने लेखक सुभाष शर्मा से शादी की थी जिनका मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस भी है. मदालसा भी एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। मदालसा ने गणेश आचार्य की साल 2011 की फिल्म 'एंजेल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मदालसा का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की है। मिथुन चक्रवर्ती की होनेवाली बहु मदालसा बेहद ग्लैमरस हैं. उनकी तसवीरों से साफ है कि वे ग्लैमर की दुनियां में बेहद एक्टिव रहती हैं। मदालसा ने बताया,' हमारी शादी 7 जुलाई को होगी. हम सभी काफी उत्साहित हैं. इस इस फंक्शन को सिंपल रखना चाहते हैं. यह एक डेस्टिनेशन वेंडिग है. मैं आपको जगह के बारे में नहीं बता सकती लेकिन वो मुंबई नहीं है.' रिपोर्ट्स की मानें तो 7 जुलाई को मदालसा और मिमोह ऊटी के होटल द मोनार्क में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे.
रिपोर्टर