
भोजपुरी गायक राजेश परदेशी व गायिका तृप्ति शाक्या ने गाया युगल गीत
- Hindi Samaachar
- Jun 12, 2018
- 2192 views
अंकित पांडेय .....
हिंदुस्तान में अपनी गायिकी का परचम लहराने वाली सुप्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्या व ऐ बाबू शहर वाला ई वाला ले गीत से पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी गायक राजेश परदेशी का राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग पर आधारित युगल गीत की रिकॉडिंग आज साउंड इंजीनियर अनुपम ने किया दोनों कलाकारों ने पहली बार एक साथ किसी गीत में अपनी आवाज दी है अनुपम ने बताया कि राजेश परदेशी व तृप्ति शाक्या द्वारा गाए गए इस युगल गीत में शब्दों का बहुत ही अच्छा संकलन किया गया है जिसे हम पूरे परिवार के साथ सुन सकते हैं अश्लीलता से कोसों दूर दोनों कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से गीत में चार चांद लगा दिया है दोनों कलाकारों के प्रति हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं हैं गीत में संगीत असलम मिर्जापुरी ने दिया है इस मौके पर तृप्ति शाक्या ने कहा राजेश परदेशी एक अच्छे कलाकार है जो मेरे साथ दिल्ली में मंच भी साझा कर चुके है तो राजेश परदेशी ने कहा तृप्ति शाक्या बहुत ही सरल स्वभाव की कलाकार है जो हर कलाकार को आगे बढ़ने का मौका देती है।
रिपोर्टर