महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन, मेधावी छात्र-छात्राओं को करेगा पुरस्कृत _राजेश कुमार शर्मा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 06, 2024
- 308 views
प्रतिभा सम्मान समारोह
बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी जिले में सेवा पूरी विधानसभा क्षेत्र के पुरंदरपुर, गोराई में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में हाई स्कूल ,इंटर के सफल छात्र_ छात्राओं को (नंद ,नई, सेन ,सविता , नापित आदि नामो से जाने पहचानें जाने वाला ) जो भी छात्र-छात्रा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हो, उन सभी को महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन, के द्वारा पुरस्कृत कर समाज के बच्चों को हौसला आफजाई
किया जाएगा। जिससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो , शिक्षित बने , संगठित बने,।
जिससे नंद वंश के संस्थापक महापद्मनंद (चक्रवर्ती सम्राट एकरॉट, सर्व छत्रांतक, अनुलंघात , अरहत उपाली, कर्पूरी ठाकुर, सेन जी महाराज जी के पद चिन्हों पर चलकर अपने समाज का नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर जो भी प्रतिभा हो , स्किल हो ,चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो , अपने विलक्षण प्रतिभा को मंच के माध्यम से निखारेगें।
एम सी ई ए के जिला अध्यक्ष श्री विवेक कुमार शर्मा (एडवोकेट ) वरिष्ठ पदाधिकारी श्री विमलेश कुमार शर्मा जी , श्री लक्ष्मणेश्वर प्रसाद शर्मा जी वित्त विहीन प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल एकता संघ भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर के प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा जी ने कहा कि दिनांक 12_05 _2024 को कार्यक्रम होना सुनिश्चित है ,और जो भी समुदाय के सफल छात्र है। अपना पंजीकृत करा सकते हैं,साथ में अंक पत्र का छाया प्रति अवश्य लाएं।
रिपोर्टर