जिला विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 07, 2024
- 129 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर-(कैमूर)-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड में दिनांक 1 जून 2024 को मतदान होना है। उक्त तिथि को बेहतर मतदान प्रतिशत हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों को साथ लेकर जिला बिकास पदाधिकारी ,और जिला ग्रामीण विकास जिलापदाधिकारी कैमूर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए ।जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कैमूर जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों सहित सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें स्वयं ज़िला बिकास पदाधिकारी और जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी प्रखंड के कुछ गांवो के घरों में जाकर 1 जून को होने वाले चुनाव के बारे में मतदाताओं को बताने और समझने का प्रयास किये। कुछ लोगों को सर के द्वारा मतदान की तिथि भी बताई जा रही थी। यहां तक ही नहीं बल्कि महिला पुरुष विकलांग वृद्ध नौजवान मतदाताओं को मतदान जागरूकता को लेकर लोकसभा आम निर्वाचन 1 जून 2024 को हर बुथ पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, व्हीलचेयर की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था सहायक दल की व्यवस्था मतदाता हेल्प टैक्स की व्यवस्था सभी तरह की सुविधाओं को भी बताया गया। जिसमें जिला विकास पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश के साथ जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन,
प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार अंचल अधिकारी अपर्णा कुमारी बीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पाल आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार साथ सभी विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे।
रिपोर्टर