प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की सुविधा नहीं लोग परेशान

संवाददाता सुचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)- स्वच्छ भारत मिशन  (लोहिया) व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के गांव व वार्ड को खुले में शौच से मुक्त कराने के लेकर घर-घर शौचालय बनाने के लिए लोगों को जागरूकता  व प्रोत्साहित कर शौचालय बनवाया गया कतिपय शौचालय बनवाने वाले लाभार्थी को अनुदान राशि का भुगतान भी किया गया वहीं दूसरी ओर सैकड़ो लाभार्थी को अभी भी अनुदान राशि नहीं मिल पाई है वही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आम लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय का व्यवस्था नहीं है प्रखंड की स्थापना कल से ही प्रखंड परिसर में सार्वजनिक शौचालय का अभाव खटक रहा है प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना से लेकर चकबंदी कार्यालय सह अंचल कार्यालय मौजूद है लेकिन आम जनों के लिए सार्वजनिक शौचालय एवं पेयजल की सुविधा नहीं है। प्रखंड कार्यालय में वीडियो व सिओ कार्यालय में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है आदि कार्यालय में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है|

लेकिन इसका उपयोग सिर्फ अधिकारी ही करते हैं बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविका और सहायिकाओं के लिए अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था नहीं है व चकबंदी कार्यालय के कर्मियों के लिए भी कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है| कर्मियों व आम लोगों की बात करना बेमानी है करोड़ों रुपए की लागत से पीएचडी विभाग से बनवा पानी टंकी नहीं निकलता एक बूंद भी अपनी प्रखंड कार्यालय परिसर में आए हुए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस कड़कती धूप में अपनी काम को लेकर प्रखंड कार्यालय आते हैं लेकिन प्रखंड परिसर में चापाकल चालू न होने की वजह से पानी नहीं मिल पाता है प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन-तीन चापाकल है लेकिन वह दो खराबी स्थिति में है और एक का पानी गंदा होने की वजह से पीने लायक नहीं है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट