
प्रशासन द्वारा देसी कट्टा बरामद कर एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 10, 2024
- 628 views
ताड़ी के नशे में हुआ विवाद आरोपी ने चचेरे भाई को मार दिया था गोली
कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहनी गांव में ताड़ी पीने के दौरान दो लोगों में बाद विवाद हो गया विवाद इस कदर बढा की केतु उर्फ अमरेश पटेल पिता माधव पटेल ने अपने ही चचेरे भाई प्रभात पटेल को गोली मार दिया, जहां घायल हो कर जमीन पर गिर गया गोली मारने की ख़बर सुन कर परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन फानन में चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। इधर चैनपुर प्रशासन द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर अपराधी केतु उर्फ अमरेश पटेल को मौके से गिरफ्तार कर तलाशी किया गया तो 315 बोर का देशी कट्टा व एक खोखा बरामद किया गया। घायल प्रभात पटेल का इलाज जारी है जहां उसकी नाजुक स्थिति बताई जा रही है
रिपोर्टर