शराब सेवन करने के आरोप में तीन पियक्कड़ गिरफ्तार

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट

रामपुर (कैमूर)- लोकतंत्र का महापर्व 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत थाना अध्यक्ष करमचट विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, विकास कुमार ने बताया कि मिथिलेश कुमार पिता गुप्तेश्वर बिंद उम्र 28 वर्ष, भगवान राम पिता रमाशंकर राम उम्र 38 वर्ष, मुन्ना बिंद पिता दीनानाथ बिंद तीनों ग्राम देवडिहीं थाना चेनारी जिला रोहतास सासाराम के निवासी हैं जिन्हें शराब सेवन करने के आरोप में बगही पुल से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर एस आई पूजा भारती एस आई अनु दुबे सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट