
अनिल कुमार चौबे बीपीएम जीविका रामपुर ने प्रभात फेरी वह घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को किया जागरूक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 10, 2024
- 214 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
कैमूर रामपुर प्रखंड अंतर्गत जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में जीविका दीदीयों के साथ पसाईं पंचायत के सोनबरसा गांव में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत प्रभात फेरी निकाल कर घर-घर संपर्क करते हुए 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया गया, भिन्न-भिन्न नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करते हुए अनिल कुमार चौबे ने बताया कि 1 जून को लोकतंत्र के महापर्व में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ना बहकावे में ना किसी के अर्जी से,आप लोग निर्भीक निसंकोच होकर वोट करें अपनी मर्जी से।। मौके पर जीविका कर्मी अनिता कुमारी, अनिल कुमार, एवं जीविका दीदी शामिल रही।
रिपोर्टर