
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार नोखा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 11, 2024
- 124 views
संवाददाता अरविंद कुमार की रिपोर्ट
नोखा(रोहतास)- थाना क्षेत्र के नहर डग से चोरी की बाइक को पुलिस ने जप्त करते हुए एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार ने बताया कि नोखा नहर डग के पास से एक लाइन होटल से बाइक चोरी की घटना हुई ।जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद करवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। और चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नोखा थाना कांड़ सं0-162/24, धारा-379/411 भा०द०वि० के अभियुक्त जितेन्द्र कुमार, पे०-लालबचन यादव, सा०-करसेरूआ, थाना-दरिगॉव, जिला-रोहतास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
रिपोर्टर